बक्सर में हादसा, भोजपुर के जिप सदस्य की मौत
बक्सर : बक्सर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. ट्रक को ओवरटेक करने में बेकाबू हुई स्कॉर्पियो सड़क किनारे चाट में पलट गयी. इस हादसे में आरा के तरारी मध्य के जिला पर्षद सदस्य अमृतेश उर्फ साधु जी की मौत मौके पर ही गयी, जबकि पांच लोग इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी […]
बक्सर : बक्सर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. ट्रक को ओवरटेक करने में बेकाबू हुई स्कॉर्पियो सड़क किनारे चाट में पलट गयी. इस हादसे में आरा के तरारी मध्य के जिला पर्षद सदस्य अमृतेश उर्फ साधु जी की मौत मौके पर ही गयी, जबकि पांच लोग इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक बेगूसराय का घोड़ा व्यवसायी भी शामिल है. घटना के वक्त सभी डुमरांव से जिला पर्षद सदस्य से मिल कर अपने घर आरा लौट रहे थे.
हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गये थे. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया.
इस हादसे के बाद काफी देर तक आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के तरारी मध्य जिला पर्षद के सदस्य कुरमुरी गांव निवासी योगी सिंह के पुत्र अमृतेश सिंह उर्फ साधु जी अपने साथियों के साथ डुमरांव के जिला पर्षद सदस्य दारा यादव से मिल कर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ठाकुर दयाल सिंह गांव के पास ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान स्कॉर्पियो के चालक ने संतुलन खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलट गयी. इस हादसे में तरारी मध्य के जिला पर्षद सदस्य अमृतेश उर्फ साधु जी की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव निवासी पंकज त्रिपाठी, पीरो निवासी संतोष पांडेय, टुनटुन सिंह, सुबोध सिंह तथा बेगूसराय जिले के बोतल सिंह जख्मी हो गये.