11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू की कथित बेनामी संपत्ति पर सुशील मोदी का बड़ा खुलासा

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर लालू परिवार की बेनामी संपत्ति को लेकर हमला बोला है. सुशील मोदी ने लालू परिवार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर संवैधानिक पद पर रहते हुए कथित जमीन और मॉल घोटाले का आरोप लगाते हुए 750 करोड़ रुपये की […]

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर लालू परिवार की बेनामी संपत्ति को लेकर हमला बोला है. सुशील मोदी ने लालू परिवार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर संवैधानिक पद पर रहते हुए कथित जमीन और मॉल घोटाले का आरोप लगाते हुए 750 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने आज अपने आवास पर जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादवकेलिए बेनामी जमीन खरीदने हेतु ओम प्रकाश कत्याल परिवार ने 2006 में ए. के इंफोसिस्टम प्रा. ली. नाम से एक कंपनी बनायी.

कंपनी का मकसद साफ था-सुमो

सुशील मोदी ने कहा कि इस कंपनी का एक ही मकसद था कि रेल मंत्री लालू के लिए बेनामी संपत्ति की खरीद करना, ताकि भविष्य में पूरी कंपनी लालू परिवार को सौंपी जा सके. सुशील मोदी ने बताया कि इस कंपनी ने मार्च 2007 में 39 लाख में पटना के पानापुर 28.57 डिसमिल, चितकोहरा में 43 डिसमिल जमीन खरीदी. उन्होंने कहा कि कंपनी ने तेजस्वी और तेज प्रताप को प्रभुनाथ यादव से गिफ्ट में मिली सलेमपुर डुमरा में 2 मंजिला पक्का मकान सहित 2 कट्ठा 1 धूर जमीन, जिसकी कीमत 14 लाख थी, को 70 लाख में खरीद ली.

नया खुलासा

मोदी ने नया खुलासा करते हुए कहा कि ओ.पी. कत्याल ने अस्सी लाख तथा अमित कत्याल ने 35 लाख का कर्ज ए. के. इंफोसिस्टम को दिया, ताकि तेजस्वी और तेज प्रताप के लिए अन्य जमीन खरीदी जा सके. सुशील मोदी ने कहा कि प्रभुनाथ यादव ने 26 जुलाई 2006 को गिफ्ट दिया और कीमत 6 लाख 95 हजार दिखलाया. 45 माह बाद इस जमीन को 70 लाख में बेचा गया. सुशील मोदी ने पूछा की कैसे कत्याल की कंपनी को नौ गुना कीमत पर यह जमीन मिली ? 2014 में कत्याल परिवार इस कंपनी से अलग हो गये और पूरी कंपनी लालू परिवार के हवाले हो गयी.

लालू परिवार है कंपनी का असली मालिक

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कत्याल परिवार कंपनी की 85 प्रतिशत शेयर राबड़ी देवी और 15 प्रतिशत हिस्सेदारी तेजस्वी प्रसाद यादव की है. रागिनी, लालू तथा चंदा यादव एक मात्र निदेशक हैं. उन्होंने पूछा कि बिहटा में शराब फैक्ट्री लगाने वाले कत्याल परिवार ने लालू के रेल मंत्रित्व काल में कंपनी का गठन क्यों किया. सुशील मोदी ने पूछा कि इस कंपनी ने लालू परिवार के लिए जमीन खरीदने के अलावा कोई दूसरा व्यवसाय क्यों नहीं किया ? भूमिहीन प्रभुनाथ यादव ने कैसे मकान और जमीन तेज प्रताप को गिफ्ट कर दिया. कत्याल परिवार की कंपनी 45 माह में ही दो मंजिला मकान को 9 गुना कीमत 54 लाख में क्यों खरीद लिया. कत्याल परिवार ने चितकोहरा और पानापुर की जमीन लालू को क्यों सौंपी ? कंपनी ने अपना सौ फीसदी शेयर और 50 करोड़ से ज्यादा की जमीन लालू परिवार को क्यों दे दिया ?

यह भी पढ़ें-

लालू की बेनामी संपत्ति की जांच सीबीआइ को सौंपें सीएम: मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें