न्यूज चैनल का दावा, दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में लालू के बच्चों के नाम खरीदा गया घर
नयी दिल्ली/पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार अब एक और नये आरोप में घिरता दिख रहा है. हाल हीभाजपानेता सुशील कुमार मोदी के द्वारा मॉल और मिट्टी घोटाले के लगातार आरोपों का सामना कर रहा लालू कुनबा अब एक नये विवाद में फंसता नजर आ रहा है. न्यूज चैनल एनडीटीवी ने अपनी […]
नयी दिल्ली/पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार अब एक और नये आरोप में घिरता दिख रहा है. हाल हीभाजपानेता सुशील कुमार मोदी के द्वारा मॉल और मिट्टी घोटाले के लगातार आरोपों का सामना कर रहा लालू कुनबा अब एक नये विवाद में फंसता नजर आ रहा है. न्यूज चैनल एनडीटीवी ने अपनी एक एक्सक्लूसिव खबर में दावा किया है कि दिल्ली के पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में लालू यादव के बच्चों के नाम से एक घर खरीदा गया है, जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
लालू की कथित बेनामी संपत्ति पर सुशील मोदी का बड़ा खुलासा
चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित यह घर लालू के बच्चों तेजप्रताप, तेजस्वी और चंदा के नाम पर है. इसे 2008 में एबी एक्सपोर्ट कंपनी ने खरीदा था और 2010 में इसे लालू के बच्चों के नाम परस्थानांतरित कर दियागया. रिपोर्ट के अनुसार एबी एक्सपोर्ट ने टैक्स रिटर्न फाइल में अपनी आमदनी जीरो दिखाई है और घर खरीदने के लिए कंपनी ने पांच अलग-अलग ज्वैलरी कंपनियों से पैसे लिए.
लालू की बेनामी संपत्ति की जांच सीबीआइ को सौंपें सीएम: मोदी
ऐसे में एनडीटीवी ने अपनी खबर में सवाल उठाया है कि क्या लालू के घर के लिए ज्वैलरी कंपनियों ने पैसे दिए? खास बात तो ये है कि लालू के बेटे तेजस्वी ने अपने चुनावी हलफनामे में इस घर का कोई जिक्र ही नहीं किया है. वहीं, इस मामले में चैनल से बातचीत में लालू यादव ने साफ किया है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. सभी डॉक्यूमेंट्स पब्लिक में हैं, इसमें छिपाने लायक कुछ नहीं है.