मंदिर में आठ माह की बच्ची को छोड़ कर मां-बाप फरार
ग्रामीणों ने दी मनेर पुलिस को सूचना मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के मेहंदावा सूर्य मंदिर के परिसर में मंगलवार को मां -बाप आठ माह की बच्ची को छोड़ कर फरार हो गये. वहीं, बच्ची के रोने की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण जुट गये और मनेर पुलिस को इस बारे में सूचना दी. […]
ग्रामीणों ने दी मनेर पुलिस को सूचना
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के मेहंदावा सूर्य मंदिर के परिसर में मंगलवार को मां -बाप आठ माह की बच्ची को छोड़ कर फरार हो गये. वहीं, बच्ची के रोने की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण जुट गये और मनेर पुलिस को इस बारे में सूचना दी. जानकारी के अनुसार मेहंदावा सूर्य मंदिर के परिसर में मंगलवार को आठ महीने की नवजात बच्ची को उसके माता-पिता छोड़ कर चले गये.
काफी देर के बाद बच्ची के रोने की आवाज सुन कर आसपास के लोग काफी संख्या में जुट गये. लोग बच्ची के माता- पिता को खोजने का प्रयास किया, पर कुछ पता नहीं चला. इसके बाद नगर वार्ड पार्षद ललन कुमार ने इस बात की सूचना मनेर पुलिस को दी. इधर,वार्ड पार्षद ललन कुमार की पहल पर मेहंदावा के ही रंजन शर्मा नामक व्यक्ति ने बच्ची को अपने साथ घर ले गये. मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि एक बच्ची मंदिर के परिसर में रखी हुई है.इस बात की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी जा चुकी है. फिलहाल नवजात बच्ची को देखरेख के लिए एक दंपती को दिया गया है.