फतुहा एसएम को मिली जान मारने की धमकी
फतुहा/पटना : स्टेशन प्रबंधक बीपी सिंह के चैंबर में घुस कर मंगलवार को करीब 15 अवैध वेंडरों ने जान मारने की धमकी देते हुए बोरिया बिस्तर समेट कर घर जाने को कह दिया. हद तो तब हो गयी जब उनके चैंबर से रेल थाने की दूरी महज दस मीटर है और रेल पुलिस को भनक […]
फतुहा/पटना : स्टेशन प्रबंधक बीपी सिंह के चैंबर में घुस कर मंगलवार को करीब 15 अवैध वेंडरों ने जान मारने की धमकी देते हुए बोरिया बिस्तर समेट कर घर जाने को कह दिया. हद तो तब हो गयी जब उनके चैंबर से रेल थाने की दूरी महज दस मीटर है और रेल पुलिस को भनक तक नहीं लगी. एसएम ने जीआरपी में मामला दर्ज कराया. इन्होंने बताया कि दो अवैध वेंडरों छोटेलाल और शशि पर जुर्माना लगाते हुए रसीद दी गयी. इसके बाद मौजीपुर निवासी शंकर गोप के ठेकेदार चैंबर में घुस गये और जान मारने की धमकी दी. जीआरपी थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.