59 बोतल शराब के साथ सीआरपीएफ का जवान गिरफ्तार
पटना : दिल्ली से पटना होते हुए डिब्रूगढ़ जानेवाली ब्रह्मपुत्र मेल शाम साढ़े छह बजे जंकशन पहुंची. ट्रेन के जेनरल कोच से झारखंड के गोड्डा जिला के पोरैया हाट के रहनेवाला श्यामानंद साह प्लेटफॉर्म पर उतरा और मुख्य द्वार से बाहर निकल रहा था. इसी दौरान जीआरपी पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली, तो […]
पटना : दिल्ली से पटना होते हुए डिब्रूगढ़ जानेवाली ब्रह्मपुत्र मेल शाम साढ़े छह बजे जंकशन पहुंची. ट्रेन के जेनरल कोच से झारखंड के गोड्डा जिला के पोरैया हाट के रहनेवाला श्यामानंद साह प्लेटफॉर्म पर उतरा और मुख्य द्वार से बाहर निकल रहा था. इसी दौरान जीआरपी पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली, तो सिर्फ शराब की बोतल ही मिली. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त श्यामानंद साह 178 सीआरपीएफ में तैनात है, जो जम्मू-कश्मीर में कार्यरत है.
बैग से 59 बोतल विदेशी शराब के साथ-साथ 12 बियर के बोतल भी बरामद किये गये. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान किसी शराब तस्कर के ऑर्डर पर बड़ी मात्रा में शराब लेकर पहुंचा और तस्कर को शराब पहुंचाने के लिए जा रहा था. हालांकि, सीआरपीएफ जवान से पूछताछ में अब तक उसने किसी तस्कर का नाम नहीं बताया है. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कार्यरत सीआरपीएफ जवान को विदेशी शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.