रंगदारी वसूलने गया सुनील दांगी गिरफ्तार
निर्माण कार्य में अड़ंगा डालने आया था एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराया गया केस पटना : एयरपोर्ट पुलिस ने खाजपुरा से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुकेश उर्फ सुनील दांगी और उसके चार गुर्गे शामिल हैं. ये लोग खाजपुरा में पांच लाख रुपये की रंगदारी वसूलने गये थे. यह गैंग 12 अप्रैल को […]
निर्माण कार्य में अड़ंगा डालने आया था
एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराया गया केस
पटना : एयरपोर्ट पुलिस ने खाजपुरा से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुकेश उर्फ सुनील दांगी और उसके चार गुर्गे शामिल हैं. ये लोग खाजपुरा में पांच लाख रुपये की रंगदारी वसूलने गये थे. यह गैंग 12 अप्रैल को खाजपुरा में कलीम नाम के शख्स की जमीन पर गया था.
गैंग ने वहां चल रही चहारदीवारी के निर्माण को रोक दिया था. गैंग ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इसके बाद 15 अप्रैल का दोबारा गैंग पहुंचा और धमकी देकर आया. फिर कलीम ने एयरपोर्ट थाने में सुनील दांगी के खिलाफ केस दर्ज कराया. 18 अप्रैल को एक बार फिर गैंग जमीन पर पहुंचा और रंगदारी मांगने लगा. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
यह गैंग गरीब व भोले लोगों को अपने चंगुल में फांसता है. जमीन मालिक को कुछ पैसे दिला कर उनकी जमीन का एग्रीमेंट करा देता है. इसके बाद एग्रीमेंट लेनेवाला व्यक्ति जमीन दूसरे लोगों को बेच देता है और यह गैंग जबरिया कब्जा दिला देता है. इस तरह से गरीबों की जमीन उनके हाथ से चली जाती है और पैसा भी नहीं मिलता है. इसके अलावा विवादित जमीन, कब्रिस्तान की जमीन को बेचने के नाम पर पैसा वसूलता है और फिर डरा-धमका कर मामला शांत करा देता है. यह गैंग बिहटा, दानापुर, रुपसपुर, रुकनपुरा समेत अन्य इलाकों में सक्रिय है.