36 दिन तक हरिद्वार व देहरादून के बीच नहीं चलेगी उपासना एक्स
पटना : देहरादून स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-तीन पर वाशिंग एप्रोन का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण का कार्य 17 अप्रैल से 22 मई के बीच पूरा किया जायेगा. इससे 36 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस स्थिति में हावड़ा से पटना, हरिद्वार होते हुए देहरादून जाने-आने वाली ट्रेन संख्या 12327/12328 का 18 […]
पटना : देहरादून स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-तीन पर वाशिंग एप्रोन का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण का कार्य 17 अप्रैल से 22 मई के बीच पूरा किया जायेगा. इससे 36 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस स्थिति में हावड़ा से पटना, हरिद्वार होते हुए देहरादून जाने-आने वाली ट्रेन संख्या 12327/12328 का 18 अप्रैल से 20 मई तक देहरादून और हरिद्वार के बीच परिचालन रद्द किया गया है.