जहानाबाद : तंत्र-मंत्र से बेटे पाने की चाहत में काको थाना क्षेत्र के नदियावां गांव में एक दंपती ने पड़ोसी के बेटे की बलि चढ़ा दी और शव को कूड़े के ढेर के नीचे दबा दिया. इसका खुलासा तब हुआ जब कूड़े के ढेर के नीचे से छह दिनों से लापता बच्चे के शव को बरामद किया गया.
Advertisement
बेटे की चाहत में चढ़ा दी पड़ोसी के बच्चे की बलि
जहानाबाद : तंत्र-मंत्र से बेटे पाने की चाहत में काको थाना क्षेत्र के नदियावां गांव में एक दंपती ने पड़ोसी के बेटे की बलि चढ़ा दी और शव को कूड़े के ढेर के नीचे दबा दिया. इसका खुलासा तब हुआ जब कूड़े के ढेर के नीचे से छह दिनों से लापता बच्चे के शव को […]
नदियावां के राधेश्याम व उसकी पत्नी सुषमा देवी को गांव के भगत-भगतिन ने बेटे के लिए बच्चे की बलि देने का सुझाव दिया था. क्योंकि महिला बेटा जनना चाहती थी. इस मामले में एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि राधेश्याम, उसकी पत्नी सुषमा देवी, बेलागंज (गया) थाना क्षेत्र के ओर गांव का निवासी भगत प्रभु रजक और उसकी पत्नी भगतिन संगीता देवी को गिरफ्तार कर किया गया है. गांव के ही जितेंद्र रवानी का छह वर्षीय पुत्र दीपक कुमार पिछले 12 अप्रैल से लापता था. उसकी मां ममता देवी ने काको थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसकी जांच के लिए पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनायी गयी थी. पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से सोमवार की रात शव को कूड़े के ढेर के नीचे से बरामद किया.
गर्भ के नौवें माह में तंत्र-साधना की दी थी सलाह
गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के ओर गांव में भगत-भक्तिन तंत्र साधना व झाड़फूंक से बेटा पैदा कराने का दावा करते थे. राधेश्याम की पत्नी सुषमा भी उसके चक्कर में पड़ गयी. एसपी ने बताया कि झांड़-फूंक के बाद आठवें सप्ताह में भगतिन ने कहा कि अब नहीं आना है. अंतिम माह में एक बच्चे की बलि देनी होगी, क्योंकि बलि देने के बाद जो बच्चा मरेगा वही बच्चा तुम्हारे गर्भ से जन्म लेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement