Loading election data...

GST संशोधन बिल पर बिहार कैबिनेट की मुहर, 24 अप्रैल को विधानमंडल के विशेष सत्र में किया जायेगा पेश

पटना : बिहार कैबिनेट ने बुधवार की शाम संसद से पारित गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) संसोधन बिल को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट से मुहर लगनेकेसाथहीइस बिलको 24 अप्रैल को विधानमंडल के विशेष सत्र में पेश किया जायेगा. दोनों सदनों से चर्चा के बाद संशोधन बिल पर मंजूरी ली जायेगी. बिहार में आजादी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 9:27 PM

पटना : बिहार कैबिनेट ने बुधवार की शाम संसद से पारित गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) संसोधन बिल को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट से मुहर लगनेकेसाथहीइस बिलको 24 अप्रैल को विधानमंडल के विशेष सत्र में पेश किया जायेगा. दोनों सदनों से चर्चा के बाद संशोधन बिल पर मंजूरी ली जायेगी.

बिहार में आजादी से जुड़े स्थल होंगे पुनर्जीवित

जीएसटी संशोधन बिल को देश में लागू करने के लिए कम से कम पंद्रह राज्यों की विधानसभा की मंजूरी की आवश्यकता है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने यह पहल की है. जीएसटी बिल को पूर्व में ही संसद के दोनों सदनों से सहमति मिल चुकी है. कई राज्यों ने भी इस पर सहमति दे दी थी. पिछले बजट सत्र के दौरान इसमें कुछ संशोधन किए गए हैं. संशोधन के बाद इस पर दोबारा राज्यों की सहमति आवश्यक है.

इसीके मद्देनजर बिहार विधान मंडल के विशेष सत्र में जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक पर सहमति ली जाएगी. जीएसटी को राज्य में एक अप्रैल से ही लागू किए जाने की योजना थी,लेकिन संशोधन के बाद अब इसे एक जुलाई से लागू किए जाने की तैयारी है.

इसके साथ ही आज बिहार कैबिनेट की बैठक में नौ एजेंडों पर लगी मुहर लगायी गयी. जिसमें 341 वेटनरी डॉक्टर की सेवा को एक साल का विस्तार मिला है.

Next Article

Exit mobile version