पटना: केंद्रीय कैबिनेट के निर्णय के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बुधवार को अपनी गाड़ी में लगी लाल बत्ती हटा दी. बरबीघा में उन्होंने यह पहल की.गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह एक और जन उपयोगी बड़ा फैसला है. इससे देश में वीआइपी कल्चर खत्म होगा और आम लोगों को अधिक सुविधा मिल सकेगी.
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई के बाद से देश में नहीं चलेंगे लाल बत्ती वाले वाहन
मालूमहो कि केंद्र की माेदी कैबिनेट ने बुधवार को वीवीआइपी कल्चर के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है.एक मई से अब सिर्फपांच लोग ही लाल बत्ती का इस्तेमाल कर पाएंगे. अब सिर्फ राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश और लोकसभा स्पीकर ही लाल बत्ती का इस्तेमाल कर सकेंगे.