15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय आइटी मंत्री रविशंकर ने बिहार में पहले बीपीओ केंद्र का किया उद्घाटन

पटना : सूचना प्रौद्यिगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत बिहार के पहले बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग) केंद्र का उद्घाटन किया. एसटीपीआइ परिसर में शुरू किए गए इस बीपीओ केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर पटना से भाजपा विधायक नितिन नवीन और संजीव चौरसिया उपस्थित थे. उन्होंने कहा […]

पटना : सूचना प्रौद्यिगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत बिहार के पहले बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग) केंद्र का उद्घाटन किया. एसटीपीआइ परिसर में शुरू किए गए इस बीपीओ केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर पटना से भाजपा विधायक नितिन नवीन और संजीव चौरसिया उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि 100 सीटों के साथ 150 युवाओं को रोजगार देने वाला यह बिहार राज्य का पहला केंद्र है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गाड़ी से हटायी लाल बत्ती, कहा- देश में खत्म होगा वीआइपी कल्चर

इस अवसर पर रविशंकर ने कहा कि भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का एक अंग इंडिया बीपीओ स्कीम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया को पूरे देश में कार्यान्वित किया जा रहा. इस योजना का उद्देश्य भारत के छोटे शहरों में बीपीओ कंपनियों के माध्यम से वहां के स्थानीय लड़के एवं लड़कियों को आइटी में रोजगार उपलब्ध करवाना है. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पूरे भारत में 48600 सीट के लिए बीपीओ कंपनियों को अनुदान दिया जा रहा है जिसमें से 4,600 सीट बिहार के विभिन्न शहरों के लिए आवंटित है.

बिहार के चंपारण में अनंत सहित अन्य भाजपा नेताओं ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

रविशंकर ने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल क्रांति के ओर अग्रसर है. डिजिटल क्रांति के एक अंग के रुप में जहां आज 100 सीट वाले इस बीपीओ केंद्र का उद्घाटन हो रहा है वहीं बहुत जल्द पटना में 6 और बीपीओ क्रेंद्र खुलने जा रहे हैं जिसमें लगभग 2,000 स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. इसके अलावा मुजफ्फरपुर एवं दलसिंहसराय में जल्द ही बीपीओ कंपनी खुलने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें