युवक के शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार, हंगामा

पालीगंज : अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार करने के बाद बुधवार को परिजनों ने जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में पत्नी के बुलावे पर उसे विदा कराने गये युवक की ससुराल में जहर देकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 5:15 AM
पालीगंज : अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार करने के बाद बुधवार को परिजनों ने जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में पत्नी के बुलावे पर उसे विदा कराने गये युवक की ससुराल में जहर देकर हत्या कर दी गयी थी.
इसके बाद पुलिस ने मृत युवक के परिजनों द्वारा हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को चौकीदार की निगरानी में अनुमंडल अस्पताल, पालीगंज में पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार की देर रात भेज दिया गया. मृत युवक पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र कौशलपुर गांव का अंजय कुमार था. वह पत्नी के द्वारा धोखे से फोन से बुलाने के बाद ससुराल महजपुरा उसे विदा कराने गया था. युवक का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ और इसी बीच ससुरालवालों ने मारपीट करते हुए उसे खाने में जहर देकर मार डाला. यह आरोप मृत युवक के परिजनों बिक्रम थाने में प्रथमिकी दर्ज करवाते हुए लगाया है.
सुबह युवक के परिजन जब पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल गये, तो डॉक्टर विपिन कुमार ने पोस्टमार्टम करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया की यह जहर का मामला है. इस शव का पोस्टमार्टम पटना में होगा. इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे.
परिजनों ने इसकी सूचना एसडीओ अनिल राय को दी. इसके बाद एसडीओ ने अस्पताल आकर जांच करने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया हुआ पाया. एसडीओ ने परिजनों को बताया कि पोस्टमार्टम हो चुका है. बताया जाता है कि करीब छह घंटे तक ऊहापोह और तनाव भरी स्थिति के बाद अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक ने किसी तरह से शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा.

Next Article

Exit mobile version