रेंटल फ्लैटों की हो स्थायी बंदोबस्ती
पटना: कंकड़बाग में रेंटल फ्लैटों की जगह आवास बोर्ड द्वारा बहुमंजिली इमारत बनाने के निर्णय का विरोध करते हुए रेंटल फ्लैट वासियों ने रविवार को कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के पास धरना दिया. धरनार्थियों ने स्थायी बंदोबस्ती की मांग करते हुए सरकार व आवास बोर्ड के खिलाफ जम कर नारे लगाये. रेंटल फ्लैट समन्वय समिति के […]
पटना: कंकड़बाग में रेंटल फ्लैटों की जगह आवास बोर्ड द्वारा बहुमंजिली इमारत बनाने के निर्णय का विरोध करते हुए रेंटल फ्लैट वासियों ने रविवार को कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के पास धरना दिया. धरनार्थियों ने स्थायी बंदोबस्ती की मांग करते हुए सरकार व आवास बोर्ड के खिलाफ जम कर नारे लगाये. रेंटल फ्लैट समन्वय समिति के अध्यक्ष वेद नारायण झा ने कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा इन फ्लैटों को तोड़ने का निर्णय एक काला कानून है.
सरकार यह निर्णय वापस ले, वरना कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा. स्थायी बंदोबस्ती से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा. समिति के उपाध्यक्ष बबन लाल ने कहा कि 1972 में सरकार के सचिव की अनुशंसा व 2002 में बोर्ड के लिखित आदेश के बाद फ्लैटों में रहनेवालों ने रखरखाव पर लाखों खर्च किये.
बोर्ड को किराया का भुगतान भी किया गया. जब बोर्ड इन फ्लैटों के बीच पार्क-नाले की जमीन की स्थायी बंदोबस्ती कर सकता है, तो फ्लैटों की क्यों नहीं? धरना को वार्ड पार्षद कुमार संजीत, सत्यजीत, अनुराग डंपु, दीपक कुमार, प्रभात, टिंकु, लूसी, रवि सिन्हा ने भी संबोधित किया.