सड़क बनी नरक

पटना: स्टेशन से जीपीओ गोलंबर जाना हो, तो नाक पर रूमाल रख कर जाएं. हो सकता है उधर से गुजरने के दौरान गंदगी देख आप रास्त बदलने की भी सोचें. राजधानी के सबसे व्यस्त व मुख्य सड़क की यही स्थिति है. डिवाइडर के पास व सड़क के बीच में सड़े-गले फल, उनके पत्ते व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

पटना: स्टेशन से जीपीओ गोलंबर जाना हो, तो नाक पर रूमाल रख कर जाएं. हो सकता है उधर से गुजरने के दौरान गंदगी देख आप रास्त बदलने की भी सोचें. राजधानी के सबसे व्यस्त व मुख्य सड़क की यही स्थिति है. डिवाइडर के पास व सड़क के बीच में सड़े-गले फल, उनके पत्ते व अन्य कचरा बिखरे पड़े हैं. इसकी मात्र इतनी अधिक है कि बिना पांव रखे आप इधर से गुजर नहीं सकते.

बगल में नगर निगम का मुख्य कार्यालय भी है, पर किसी अधिकारी की नजर इस पर नहीं पड़ती. इससे सबसे ज्यादा परेशानी वहां मौजूद दुकानदारों को हो रही है. हालांकि, इसके लिए फुटपाथी दुकानदार ही सबसे ज्यादा जिम्मेवार हैं. वे ही यहां गंदगी फैलाते हैं.

न्यू मार्केट में 300 से अधिक दुकानें
इस सड़क पर स्थित न्यू मार्केट में 300 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें हैं. दरुगध के कारण दुकानदार बहुत मुश्किल से अपनी दुकान पर बैठते हैं. उन्होंने सड़क की स्थिति से नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया, पर इसका कोई स्थायी निदान नहीं निकल पा रहा.

दुकानदारों का कहना है कि इस इलाके में कहीं स्थायी कूड़ा प्वाइंट नहीं है, जहां लोग कचरा डाल सकें. मजबूरन कुछ दुकानदार डिवाइडर को डस्टबीन की तरह यूज करते हैं. नतीजा सब को भुगतना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version