‘सिक्सर लालू यादव के’

‘सिक्सर लालू यादव के’. चौंकिए मत दरअसल यह नाम है एक हास्य-व्यंग्य संग्रह का, जो पिछले दिनों पटना में आयोजित पुस्तक मेले में नजर आया था. इस पुस्तक को प्रमोट करने के लिए एक बुक स्टॉल के बाहर पोस्टर भी लगाया था. इस पोस्टर में इस किताब के बारे में जानकारी दी गयी है. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 1:15 PM

‘सिक्सर लालू यादव के’. चौंकिए मत दरअसल यह नाम है एक हास्य-व्यंग्य संग्रह का, जो पिछले दिनों पटना में आयोजित पुस्तक मेले में नजर आया था. इस पुस्तक को प्रमोट करने के लिए एक बुक स्टॉल के बाहर पोस्टर भी लगाया था.

इस पोस्टर में इस किताब के बारे में जानकारी दी गयी है. जिसमें सफल प्रेमी बनने के टिप्स, स्वयंवर अटल बिहारी वाजपेयी का, एक सफल लव स्टोरी और प्रेम में दिल टूटने के फायदे के बारे में भी जानकारी दी गयी है. किताब पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा था. इस किताब के लेखक राकेश हैं, जिनकी तसवीर भी पोस्टर में छपी थी. इस लेखक की अन्य पुस्तकें भी स्टॉल पर मौजूद थीं, मसलन ‘शर्तिया नेता बनने के तरीके’ इत्यादि. इस पोस्टर को अपने फेसबुक वॉल पर पत्रकार निराला ने शेयर किया है.

Next Article

Exit mobile version