अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का मानव तस्करी के प्रति जागरुकता को लेकर कारवां पटना पहुंचा

पटना : पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का मानव तस्करी की रोकथाम के लिए लोगों के बीच जागरुकता को लेकर कारवां पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य होते हुए आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचा. स्वयंसेवी संस्थाएं बंगला नाटक डॅाटकाम तथा शक्ति वाहिनी की साझेदारी से आगामी 30 अप्रैल तक चलाए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 8:23 PM

पटना : पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का मानव तस्करी की रोकथाम के लिए लोगों के बीच जागरुकता को लेकर कारवां पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य होते हुए आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचा.

स्वयंसेवी संस्थाएं बंगला नाटक डॅाटकाम तथा शक्ति वाहिनी की साझेदारी से आगामी 30 अप्रैल तक चलाए जाने वाले मानव तस्करी की रोकथाम के लिए यह सचेतनता अभियान झारखंड का सफर खत्म करके कल बिहार के गया जिला पहुंचा और आज पटना होते हुए सीतामढी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया होते हुए आगामी 30 अप्रैल को कटिहार जिला में अपनी यात्रा समाप्त करेगा.

शक्ति वाहिनी के कार्यकर्ता और उसके प्रवक्ता ऋषिकांत ने बताया कि पटना इस कारवां के पटना पहुंचने पर आज इसने मानव तस्करी की रोकथाम से जुड़े घटक स्वयं सेवी संस्थानों, पुलिस और सरकारी कर्मियों से इसको लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी किशोर-किशोरियों तथा युवा वर्ग का एक सक्रिय और दायित्वपूर्ण नागरिक के तौर पर आहवान किया गया है कि वे मानव तस्करी के निरोध के लिए इस अभियान में शामिल हुए.

ऋषिकांत ने बताया कि मानव तस्करी को रोकने के लिए उसके बदलते रुपों और मार्गों पर जन सचेतनता बढ़ाना और बहु साझेदारों द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदम अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के इस घृणित अपराध के प्रति मौन न रहकर हम सभी को इसके विरोध में सक्रिय होना होगा.

ऋषिकांत ने बताया कि इस अभियान के तहत नुक्कड नाटक, मोबाईल एक्जीविशन और लघु चित्र दिखायी जाएगी. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के खिलाफ आगामी 12-13 मई को पटना में एक समागम का आयोजन किया गया है जिसमें अमेरिकी वाणिज्य दूत क्रेग हॅाल भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version