अराजपत्रित वन कर्मचारी 24 को करेंगे प्रदर्शन
पटना : बिहार वन अराजपत्रित कर्मचारी संघ की पटना शाखा की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी, जिसमें वन विभाग के कर्मियों ने भाग लिया. संघ के जिला मंत्री राजदेव चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 24 अप्रैल को विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है. मांगों में […]
पटना : बिहार वन अराजपत्रित कर्मचारी संघ की पटना शाखा की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी, जिसमें वन विभाग के कर्मियों ने भाग लिया. संघ के जिला मंत्री राजदेव चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 24 अप्रैल को विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है. मांगों में सातवें वेतनमान की अनुशंसा लागू करने, ठेके पर कर्मियों की नियुक्ति बंद करने, नियमित रूप वेतन शामिल हैं. महामंत्री बीके विद्यार्थी व अन्य उपस्थित थे.