मतदान केंद्र बदलने से नाराज मतदाताओं ने एसडीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

पटना सिटी : वार्ड संख्या 68 के दो मतदान केंद्रों को बदल कर वार्ड संख्या 62 में किये जाने से नाराज मतदाताओं ने गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला और एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद मांगों का ज्ञापन एसडीओ को सौंपा, जिसमें मतदान केंद्र को वापस 68 में करने की मांग की. बेगमपुर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 6:10 AM
पटना सिटी : वार्ड संख्या 68 के दो मतदान केंद्रों को बदल कर वार्ड संख्या 62 में किये जाने से नाराज मतदाताओं ने गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला और एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद मांगों का ज्ञापन एसडीओ को सौंपा, जिसमें मतदान केंद्र को वापस 68 में करने की मांग की. बेगमपुर से निकला आक्रोश मार्च विभिन्न मार्गों से होते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचा. मतदाता जागरूकता मंच की ओर से आयोजित मार्च में शामिल रंजीत बेलदार, श्रीप्रकाश मालाकार, सोनी देवी, शकुंतला देवी, जमुना देवी, रिंकी देवी, कौशल, राधिका देवी व मनोज समेत अन्य ने बताया कि बेगमपुर मध्य विद्यालय, बेलदारी टोला के बूथ को मध्य विद्यालय, धवलपुरा स्थानांतरित कर दिया गया है. इस बूथ पर लगभग 1100 मतदाता हैं, जो महादलित व दलित वर्ग से हैं.
पटना. नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपना संपत्ति कर जमा करना है. संपत्ति कर यानी होल्डिंग टैक्स जमा करने के बाद निगम की ओर से उनको नो ड्यूज सर्टिफिकेट मिलेगा, तभी वो चुनाव लड़ने के योग्य होंगे. अपन नगर आयुक्त राजस्व की ओर से इसके लिए अंचल कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है. वहीं मौर्या लोक स्थित निगम मुख्यालय में होल्डिंग टैक्स जमा करने के बाद नो ड्यूज देने के लिए नगर सचिव को अधिकृत किया गया है.

Next Article

Exit mobile version