पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही हैं.यशोदा बेन22अप्रैलको ढाई बजे पटना पहुंचेंगी. बिहार तैलिक साहू सभा की ओर से शनिवार को ही शाम चार बजे उनका नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. जिसके बाद वे शाम में बेगूसराय जायेंगी. बेगूसराय में वे 23 अप्रैल को जिला तैलिक साहु सभा की ओर से आयोजित गांधी स्टेडियम में भामाशाह जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. उन्हें विशेषतौर पर गुजरात से आमंत्रित किया गया है.
नौकरशाहों को PM नरेंद्र मोदी की दो टूक, पुराना ढर्रा छोड़ें और देश बदलने के लिए मिलकर काम करें
तैलिक साहू सभा के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम में वे बेगूसराय जायेंगी. रविवार को वे भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण करेेंगी.साथ ही रविवार को प्रात: 10 बजे में हरहर महादेव चौक से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें मुख्य अतिथि रथ पर सवार होकर चलेगी. इस शोभा यात्रा में हाथी घोड़ा, मोटरसाइकिल एवं गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे. पूरे रास्ते में पुष्प वर्षा कराई जाएगी. शोभ यात्रा गांधी स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त होगी. 24 अप्रैल कोयशोदा बेन लौट जायेंगी.