अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर हंगामा
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर शुक्रवार को मरीजों ने हंगामा मचाया. दरअसल मामला यह है कि सुबह आठ बजे से मरीजों की कतार पंजीयन कराने के लिए लगी थी. इसी बीच पता चला कि काउंटर के कंप्यूटर की नेटवर्किंग में खराबी आ गयी है. नतीजतन मरीजों का पंजीयन […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर शुक्रवार को मरीजों ने हंगामा मचाया. दरअसल मामला यह है कि सुबह आठ बजे से मरीजों की कतार पंजीयन कराने के लिए लगी थी. इसी बीच पता चला कि काउंटर के कंप्यूटर की नेटवर्किंग में खराबी आ गयी है. नतीजतन मरीजों का पंजीयन नहीं हो पाया. लगभग दो घंटे तक यही स्थिति कायम रहने पर कतार में खड़े मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामे पर उतरे मरीजों व परिजनों का कहना था कि पंजीयन नहीं होने की स्थिति में उपचार नहीं करा पायेंगे. हालांकि, दस बजे गड़बड़ी को दूर कर काउंटर चालू किया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि, हंगामा बढ़ता इससे पहले ही तैनात सुरक्षा प्रहरियों ने समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया.