लालू परिवार को बड़ी राहत, कथित मिट्टी और मॉल घोटाले में बिहार सरकार ने दिया क्लीन चिट
पटना : बिहार में हुए कथित मिट्टी घोटाला मामलेकीजांच में राज्य सरकार ने लालू परिवार को क्लीन चिट दे दी है. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार ने कथित मिट्टी और मॉल घोटाले को लेकर लालू परिवार पर आरोप लगाया था. उसके बाद बिहार सरकार ने इसकी जांच शुरू की थी. […]
पटना : बिहार में हुए कथित मिट्टी घोटाला मामलेकीजांच में राज्य सरकार ने लालू परिवार को क्लीन चिट दे दी है. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार ने कथित मिट्टी और मॉल घोटाले को लेकर लालू परिवार पर आरोप लगाया था. उसके बाद बिहार सरकार ने इसकी जांच शुरू की थी. सरकार ने इस मामले की पूरी जांच करायी और पाया कि बिहार में मिट्टी का कोई घोटाला नहीं हुआ है. राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी दी है कि मिट्टी घोटाला नहीं हुआ है. अंजनी कुमार सिंह के इस बयान के बाद राजद नेताओं ने बीजेपी नेता सुशील मोदी से माफी की मांग की है. बताया जा रहा है कि लालू परिवार ने सरकार की जांच रिपोर्ट के बाद राहत की सांस ली है.
पटना में एक मॉल की मिट्टी को पटना के चिड़ियाघर में लगाने को लेकर लालू परिवार पर आरोप लगे थे. इस मामले के सामने आने के बाद सुशील मोदी ने लालू परिवार पर अवैध तरीके से 750 करोड़ रुपये बेनामी संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया था. उसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की अपने स्तर से जांच की थी.
यह भी पढ़ें-