शिक्षक ने स्कूल में की मासूम छात्राओं से छेड़खानी, ग्रामीणों ने की पिटाई

दनियावां : बिहार में पटना से दनियावां थाना क्षेत्र के पिरबढ़ौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा चार मासूम बच्चियों (छात्राओं) के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दनियावां थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 8:04 AM
दनियावां : बिहार में पटना से दनियावां थाना क्षेत्र के पिरबढ़ौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा चार मासूम बच्चियों (छात्राओं) के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दनियावां थाना क्षेत्र के पिरबढ़ौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक परवीन कुमार सिंह पिछले तीन-चार दिनों से स्कूल के एक कमरे में तीसरी कक्षा और दूसरी कक्षा में पढ़नेवाली छात्राओं से अश्लील हरकत कर रहे थे.

Facebook पर प्यार, इजहार हुआ तो निकली एक बच्चे की मां


शनिवार को छात्राओं ने शिक्षक द्वारा की गयी अश्लील हरकत के बारे में अपनी मां और गांव के लोगों को बताया, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उक्त शिक्षक को विद्यालय से बाहर निकालने की मांग करने लगे. कुछ ग्रामीण विद्यालय में घुस कर शिक्षक के साथ मारपीट करने लगे. यह देख कुछ और शिक्षकों ने सूचना दनियावां थाने को दी.

मौके पर पहुंची दनियावां थाने की पुलिस ने विद्यालय में घुसे ग्रामीणों को बहार निकाला और शिक्षक को थाना ले जाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उग्र होने लगे. भीड़ को बेकाबू होते देख थानाध्यक्ष ने डीएसपी को सूचना दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फतुहा डीएसपी अनोज कुमार फतुहा और शाहजहांपुर की पुलिस के साथ पीर बढ़ौना पहुंचे. जहां किसी तरह ग्रामीणों की भीड़ को काबू में कर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने लाया और छात्राओं के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया. इस संबंध में शिक्षक से पूछा गया, तो उसने अपने पर लगाये गये आरोप को गलत बताया़

Next Article

Exit mobile version