BSSC पेपर लीक मामला : जेल में सुधीर से पूछताछ करेगी SIT

पटना : एसआइटी एक बार फिर आइएएस सुधीर कुमार से पूछताछ की तैयारी में है. निगरानी कोर्ट की ओर से रिमांड अर्जी तो खारिज कर दी गयी, लेकिन उसी के साथ यह आदेश दिया गया कि एसआइटी जब चाहे तब फुलवारीशरीफ जेल में जाकर उनसे पूछताछ कर सकती है. सूत्रों कि मानें, तो 24 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 8:12 AM
पटना : एसआइटी एक बार फिर आइएएस सुधीर कुमार से पूछताछ की तैयारी में है. निगरानी कोर्ट की ओर से रिमांड अर्जी तो खारिज कर दी गयी, लेकिन उसी के साथ यह आदेश दिया गया कि एसआइटी जब चाहे तब फुलवारीशरीफ जेल में जाकर उनसे पूछताछ कर सकती है. सूत्रों कि मानें, तो 24 अप्रैल यानी मंगलवार को एसआइटी सुधीर कुमार से पूछताछ करेगी. इस दौरान सुधीर कुमार जेल में अपने साथ अधिवक्ता रख सकते हैं. एसआइटी पूछताछ के लिए प्रश्नावली तैयार करने में जुटी हुई है.
सुधीर कुमार से इन तथ्यों को लेकर होगी पूछताछ : सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद जिन लोगों को एसआइटी ने गिरफ्तार किया है, उनसे काफी कुछ जानकारी मिली है. इसमें कुछ ऐसे तथ्य हैं, जो सीधे तौर पर सुधीर कुमार से जुड़ते हैं. अब एसआइटी इन जानकारियों के संबंध में सुधीर कुमार से क्रॉस चेक करेगी. कुछ सबूत भी दिखाये जायेंगे. दूसरा सबसे बड़ा सवाल पेपर सेट करने को लेकर है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किस प्रोफेसर से पेपर को सेट कराया गया था. इसका जवाब एक बार फिर सुधीर कुमार से लिया जायेगा.
अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी : बीएसएससी पेपर लीक मामले में फरार चल रहे कुछ अन्य आरोपितों की तलाश तेजी से की जा रही है. एसआइटी इसके लिए छापेमारी कर रही है. पटना के अलावे दूसरे जिलों में भी छापेमारी हुई है. एसआइटी का दावा है कि बहुत जल्द सबको गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सीके अनिल के बारे में एसआइटी का कहना है कि किसी प्रकार का दबाव नहीं है, जिनके खिलाफ सबूत हाथ लगेंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
पेपर लीक कांड में जब्त मोबाइलों की होगी जांच : बीएसएससी पेपर लीक कांड में तत्कालीन अध्यक्ष सुधीर कुमार, दलालों और अन्य लोगों से जब्त किये सभी मोबाइल फोन की जांच एफएसएल में चल रही है. इनके पास से जब्त करीब 25 मोबाइलों के डिटेल खंगालने में एफएसएल की इलेक्ट्रिकल एवं साइबर इंवेस्टिगेशन यूनिट लगी हुई है.

इन सभी मोबाइलों की गहन छानबीन के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि इस मामले में पकड़े गये सभी दलाल, किससे बात करते थे. इन लोगों के संबंध किन सफेदपोशों से हैं, इसकी गहन जांच भी चल रही है. कुछ दिनों में इसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
परमेश्वर राम और अविनाश समेत अन्य पर होगा चार्जशीट
पटना. सबसे पहले एसआइटी परमेश्वर राम, कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल करेगी. इसके अलावे सुधीर कुमार समेत अन्य आरोपितों पर भी चार्जशीट किया जायेगा. सभी आरोपितों के खिलाफ समय से चार्जशीट करने का दावा है. वहीं, एफएसएल को भेजी गयी जांच रिपोर्ट आनी शुरू हो गयी है. इसकी पहली लॉट 21 अप्रैल को एसआइटी को मिली है. अभी और रिपोर्ट आनेवाली है. इसमें पुलिस को बड़े सबूत हाथ लगे हैं. एसआइटी का कहना है कि इससे कोर्ट में ट्रायल के दौरान पेपर लीक में शामिल लोगों को एक-दूसरे से जुड़ी कड़ी को साबित करने में आसानी होगी.

Next Article

Exit mobile version