पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी बोलें तो मैं उन्हें अपनी सारी संपत्ति आधी दाम पर दे दूंगा.उन्होंने आगे कहा कि सुशील मोदी नीचता की राजनीति कर रहे हैं. उनके पास कुछ करने को है नहीं, एेसे में बैठे-बैठे वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि चिड़ियाघर में मिट्टी घोटाले की बात कही थी, लेकिन जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ गयी.
मिट्टी भराई मामले में लालू परिवार को क्लीन चीट, सुशील मोदी बोले, दिल्ली में 115 करोड़ की संपत्ति
इससे पहले कुछ दिनों से सुशील मोदी लगातार लालू परिवार पर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगातेरहेहै. जिसपर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने ये बातें दीघा-सोनपुर पुल के निरीक्षण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी सारी संपत्ति सुशील मोदी को पचास फीसदी डिस्काउंट पर देने को तैयार हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुल निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने को है.11 जून तक पुल शुरू हो जायेगा. इससे लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा.