राजेंद्रनगर टर्मिनल पर मिला युवक का शव

महनार/पटना : दो दिनों से गायब छात्र सत्यम का शव रविवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप रेलवे लाइन के समीप पुलिस ने बरामद किया. मृतक छात्र महनार थाने के पहाड़पुर बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर गांव निवासी अनिल कुमार सिंह का पुत्र था. सत्यम महनार आरपीएस कॉलेज का बीए का छात्र था. उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 6:55 AM
महनार/पटना : दो दिनों से गायब छात्र सत्यम का शव रविवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप रेलवे लाइन के समीप पुलिस ने बरामद किया. मृतक छात्र महनार थाने के पहाड़पुर बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर गांव निवासी अनिल कुमार सिंह का पुत्र था. सत्यम महनार आरपीएस कॉलेज का बीए का छात्र था. उसका पूरा परिवार इन दिनों पटना में रहता था. सत्यम भी अपने परिवार के साथ पटना में ही रह रहा था. दो दिन पूर्व उसके किसी दोस्त ने फोन कर उसे बुलाया था. घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी. रविवार को राजेंद्र नगर रेल लाइन पर उसका शव फेंका पाया गया.
इस संबंध में पटना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सत्यम का शव जैसे ही उसके पैतृक गांव विशनपुर पहुंचा, घर में कोहराम मच गया. महिलाएं बार-बार बेहोश हो जा रही थी. गांव वाले संभालने की कोशिश कर रहे थे. हर तरह रोने की आवाज आ रही थी. पूरे गांव एवं आसपास में सत्यम की मौत की खबर से शोक की लहर और मातम पसरा हुआ था. देर शाम शव का दाह संस्कार हसनपुर तीन मुहानी गंगा घाट पर किया गया.

Next Article

Exit mobile version