गैंगरेप के दो आरोपितों को जेल युवती की हुई मेडिकल जांच
पटना : कदमकुआं थाना इलाके के कुनकुन सिंह लेन की एक 30 वर्षीय युवती से गैंगरेप के दो आरोपितों कांदा रजक और सन्नी को जेल भेज दिया गया. साथ ही पुलिस अब विकास की तलाश कर रही है. युवती गुरुवार को रात भर गायब थी. परिजनों ने शुक्रवार की देर शाम पुलिस को इसकी जानकारी […]
पटना : कदमकुआं थाना इलाके के कुनकुन सिंह लेन की एक 30 वर्षीय युवती से गैंगरेप के दो आरोपितों कांदा रजक और सन्नी को जेल भेज दिया गया. साथ ही पुलिस अब विकास की तलाश कर रही है.
युवती गुरुवार को रात भर गायब थी. परिजनों ने शुक्रवार की देर शाम पुलिस को इसकी जानकारी दी और इसके बाद कदमकुआं थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज की गयी. लेकिन, बाद में युवती लौट आयी. उसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया है. इसके बाद पुलिस ने कांदा रजक व सन्नी को गिरफ्तार कर लिया. इधर रविवार को युवती की मेडिकल जांच करायी गयी. सोमवार को बयान दर्ज कराया जायेगा. कदमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया.