अब 2018 से 13 नये ट्रेनिंग कॉलेजों में पढ़ाई
एनसीटीइ की मान्यता में देर से बढ़ी परेशानी पटना : बिहार में इस साल आठ अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय और पांच जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान खोले जाने थे, लेकिन अब नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की मंजूरी नहीं मिलने के बाद अब यह सत्र 2018 से खुल सकेंगे. एनसीटीइ ने सत्र 2017-18 में बिहार […]
एनसीटीइ की मान्यता में देर से बढ़ी परेशानी
पटना : बिहार में इस साल आठ अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय और पांच जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान खोले जाने थे, लेकिन अब नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की मंजूरी नहीं मिलने के बाद अब यह सत्र 2018 से खुल सकेंगे. एनसीटीइ ने सत्र 2017-18 में बिहार के 13 समेत दूसरे राज्यों में नये शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के खुलने पर रोक लगा दी है. इस वजह से अब 2018-20 के सत्र में ही ये संस्थान खुल सकेंगे और इसमें नामांकन हो सकेगा. एनसीटीइ ने सत्र 2018-20 में भी नये संस्थान के लिएऑनलाइन आवेदन नहीं लेने का भी फैसला किया है. जो आवेदन पहले के हैं, उन्हें ही मंजूरी मिल पायेगी.
प्रदेश में खुलने वाले 13 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का निर्माण पिछले साल से ही चल रहा है और काम अंतिम चरण पर है. इसी साल अगर मंजूरी मिल जाती तो राज्य में 79 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान हो जाते. वर्तमान में राज्य में छह अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय हैं, जहां दो वर्षीय बीएड की ट्रेनिंग दी जाती है. वहीं, 33 जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, 23 प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय और चार प्रखंड शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान हैं. इनमें दो वर्षीय डीएलएड की पढ़ाई होती है. इस वजह से राज्य के 66 बीएड व प्रशिक्षण संस्थानों में ही अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक या फिर टीइटी-एसटीइटी पास अभ्यर्थियों का नामांकन हो सकेगा.
खुलेंगे ये ट्रेनिंग कॉलेज
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, बाढ़
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, मुंगेर
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, पूर्णिया
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, डुमरांव
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, तरार, औरंगाबाद
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, कुमार बाग, पूर्वी चंपारण
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, अररिया
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, अरवल
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, जमुई
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, हुलासगंज, जहानाबाद
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, सहरसा
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, सुपौल