सुशील मोदी चाहें तो मेरी संपत्ति 50 फीसदी डिस्काउंट पर ले लें : तेजस्वी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा संपत्ति को लेकर बार-बार आरोप लगाये जाने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव रविवार को जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी चाहें तो 50 फीसदी डिस्काउंट पर संपत्ति ले सकते हैं. उन्हें डिस्काउंट पर हम अपनी संपत्ति दे देंगे. दीघा-सोनपुर सड़क पुल सहित एप्रोच रोड के निरीक्षण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 7:17 AM

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा संपत्ति को लेकर बार-बार आरोप लगाये जाने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव रविवार को जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी चाहें तो 50 फीसदी डिस्काउंट पर संपत्ति ले सकते हैं. उन्हें डिस्काउंट पर हम अपनी संपत्ति दे देंगे. दीघा-सोनपुर सड़क पुल सहित एप्रोच रोड के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं.

उन्होंने सुशील मोदी की ओर से बेसलेस आरोप लगाये जाने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी नकारात्मक सोच के व्यक्ति हैं. वह नकारात्मक और गंदी राजनीति करते हैं. हमारा परिवार शुरू से उन्हें झेलने का काम किया है. मिट्टी घोटाला बेसलेस निकला.
इसके बाद मनगढंत कई आरोप लगाये हैं. वे हमेशा इश्यू डायवर्ट कर बोलते हैं. कोई अच्छा काम तो उनके पास नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुशील मोदी की राजनीति खत्म हो चुकी है. राजनीति चमकाने के लिए वह यह सब कर रहे हैं. गंदी राजनीति की शुरुआत उन्होंने की है. लेकिन, अब हमलोग उसका अंत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version