बदला मौसम : शहर में देर रात आंधी बारिश, बिजली गुल
पटना : शहर में रविवार की देर रात मौसम ने अचानक करवट बदली व आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी. शहर में एक दर्जन से अधिक जगहों पर होर्डिंग गिर गयी और फ्लेक्स फट गये. […]

पटना : शहर में रविवार की देर रात मौसम ने अचानक करवट बदली व आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी. शहर में एक दर्जन से अधिक जगहों पर होर्डिंग गिर गयी और फ्लेक्स फट गये. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि बिहार से होकर इस समय टर्फ लाइन गुजर रही है. यही वजह है कि राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाये हैं और बारिश हो रही है. उत्तर बिहार में सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है .
साथ ही पटना में भी बूंदाबांदी हो सकती है. रविवार रात 11.30 बजे से अचानक मौसम बदलने और तेज हवा चलने से ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित हो गयी . इधर पीएमसीएच, आइजीआइएमएस में तेज हवा के चलते बिजली गुल होने का असर पड़ा. शहर में बोरिंग रोड चौराहा, डाकबंगला और इनकम टैक्स चौराहे पर तीन होर्डिंग गिर गयी.