PMCH में जूनियर डॉक्टरों की सांकेतिक हड़ताल शुरू,ओपीडी सुबह से ही ठप
पटना : मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट और हंगामे के विरोध में सोमवार को राजधानी पटना के पीएमसीएच के डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. डॉक्टरों ने सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. पीएमसीएच की ओपीडी सुबह से ही ठप हो गयी है. सभी डॉक्टर एसकेएमसीएच मामले के […]
पटना : मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट और हंगामे के विरोध में सोमवार को राजधानी पटना के पीएमसीएच के डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. डॉक्टरों ने सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. पीएमसीएच की ओपीडी सुबह से ही ठप हो गयी है. सभी डॉक्टर एसकेएमसीएच मामले के विरोध में 48 घंटे की हड़ताल कर रहे हैं.
सोमवार से जूनियर डॉक्टर दो दिनों की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. इससे इलाज व्यवस्था पूरी तरह बाधित होने की आशंका है. दरअसल, मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों मारपीट की घटना के विरोध और डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर यह हड़ताल की गयी है. पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार यादव का कहना है कि अगर दो दिनों के अंदर मुजफ्फरपुर में सुरक्षा की व्यवस्था और हमारी मांगों पर स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार ध्यान नहीं देगी, तो हड़ताल की अवधि बढ़ायी भी जा सकती है.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष
कहना है कि इमरजेंसी को छोड़ सभी जगहों पर जूनियर डॉक्टर अपनी सेवा नहीं देंगे. ऐसे में ओपीडी, वार्ड में भरती मरीज, ऑपरेशन थियेटर आदि जगहों पर कार्य बाधित रहेंगे. यहां आनेवाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पीएमसीएच में करीब 800 जूनियर डॉक्टर कार्यरत हैं. वहीं, इनकी तुलना में महज 250 सीनियर डॉक्टर सेवा दे रहे हैं.
ऐसे में मरीजों को परेशानी होगी. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि अगर मरीजों को परेशानी हुई, तो वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. बाहर के डॉक्टरों से भी संपर्क किये गये हैं, अगर जरूरत पड़ी, तो उनकी सेवा ली जायेगी.