पटना : जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने आज नीतीश कुमार के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होने की खबर का खंडन किया है. इस मामले में कर्नाटक के एक समाचारपत्र में छपी खबर का खंडन करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि कर्नाटक की मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है. उन्होंने बताया कि दूर-दूर तक एेसी कोई बात नहीं है.
बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा सात निश्चय योजना में केंद्र करे मदद : नीतीश
केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नीतीश कुमार विभिन्न दलों के नेताओं से केवल मुलाकात कर रहे हैं. एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर का खंडन करते हुए जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के कार्यक्रम में वो हिंदी में बोल रहे हैं लिहाजा भाषा के कारण पत्रकारों में कंफ्यूजन पैदा हो गया. केसी त्यागी फिलहाल कर्नाटक के मांड्या के दौरे पर हैं.
जदयू महासचिव ने कहा कि दरअसल वे राष्ट्रपति पद की चर्चा कर रहे हैं और इसके लिए एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा किए जाने की वकालत भी कर रहे हैं, इसके लिए वो सबसे मुलाकात कर रहे हैं, वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोच्चि जाने से पहले कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए राजग विरोधी सभी दलों को एकजुट होकर एक संयुक्त उम्मीदवार को खड़ा करने की बात की थी.
जदयूमहासचिव केसी त्यागी ने बताया कि हमारी पार्टी विपक्ष की एकजुटता की पक्षधर है. उन्होंने कहा, जदयू का मानना है कि विपक्ष को मिलकर एक राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए. विपक्ष की सबसे वरिष्ठ नेता होने की वजह से सोनिया गांधी को आगे आकर राजनैतिक दलों से बातचीत करनी चाहिए. केसी त्यागी ने आगे बताया कि नीतीश कुमार ने इस संबंध में एनसीपी औरवामदलों से भी चर्चा की है.