पटना :बिहारमेंमिट्टी आैरमॉलमामलेपर सियासी पारा चढ़ने लगा है. राजद नेताओं की ओर से लगाये गये आरोपों के जवाब में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी ने पलटवार किया है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू जी, इधर-उधर की बात करना छोड़ कर यह बताएं कि अापके परिवार के सदस्यों के पास करोड़ों की संपत्ति कहां से आयी.
लालू के नेता भी उतरे मैदान में, कहा- सुशील कुमार मोदी के सगे भाई कैसे बने हजारों करोड़ के मालिक
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव के परिवार के सदस्यों की संपत्ति को लेकर उन्होंने दस्तावेजों के साथ आरोप लगाये है. लेकिन राजद प्रमुख और परिवार के अन्य सदस्यों की ओरसेदस्तावेजों के साथअबतक जवाबनहींदियागया है. तेजस्वी यादवकीओर से पचास फीसदीडिस्काउंटपर उन्हें अपनी संपत्तिदेने केबयान पर जवाब देते हुएसुशीलमाेदीने कहा कि हमारीक्षमताइतनीनहींहै कि इतने डिस्काउंट के बाद भी वे उनकी संपत्ति खरीद सकें.
लालू ने पूछा – बताओ R.K मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा ? रिश्तेदारी की चादर लंबी होती है
सुशील मोदी ने कहा कि पचास फीसदी क्या 99 फीसदी डिस्काउंट के बाद भी उनकी क्षमता तेजस्वी यादव की संपत्ति को खरीदने की नहीं है. टाटा, बिड़ला जैसी कंपनियां ही उनकी संपत्ति खरीदने पर विचार कर सकती है. भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि बिहार में कुछ लोगों को छोड़ कर तेजस्वी यादव की संपत्ति खरीदने की किसी में क्षमता है.
सुशील मोदी चाहें तो मेरी संपत्ति 50 फीसदी डिस्काउंट पर ले लें : तेजस्वी
भाजपा नेता ने कहा कि कुछ दिनों से उनके रिश्तेदारों पर कार्रवाई कर उनपर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सुशील मोदी ने कहा कि मैं लालू यादव को बहुत पहले से जानता हूं. ऐसा कर वे मुझ पर दबाव नहीं बना सकते है. मैं डरने वाला नहीं हूं. मेरेपचासों रिश्तेदारबिजनेसमैन है लेकिनइसकामतलब यह नहीं कि मैं उनके बिजनेस में पार्टनर हूं. सुशील मोदी ने कहा कि मैं फूल टाइम राजनीति करता हूं. ना तो मैं किसान हूं, ना ही मैं बिजनेसमैनहूं.ऐसे में मुझ पर राजद की ओर सेलगायेजारहेसभी आरोप बेबुनियादहै.
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद से कैसे मुकाबला करना है मैं जानता हूं. मैं धबराने वाला नहीं हूं और तथ्यों केसाथ खुलासा करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि वे तब तक खुलासा करते रहेंगे जब तक तथ्यों के साथ राजद सुप्रीमो की ओर से जवाब नहीं दिया जाता है.