पटना : बिहार में मिट्टी और मॉल मामले पर राजद ने आज भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार किया है. राजद नेता जगदानंद सिंह ने सुशील मोदीपर निशाना साधते हुए उनके द्वारा लालू यादव के परिवार पर लगाये गये आरोपों का जवाब दियाऔर कहाकि भाजपा नेता के आरोप बिल्कुल निराधार हैं. उन्हें पहले खुद के बारे में विचार करना चाहिए.
सुशील मोदी को सवाल-जवाब करने का नहीं है कोई हक
राजद नेता जगदानंद सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुशील मोदी भी राज्य के वन- पर्यावरण मंत्री रहे हैं और उन्होंने अपने मंत्रित्व काल में बिना टेंडर के ही 175 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे तो क्या उसे अवैध मान लिया जाए. जगदानंद सिंह ने कहा कि सुशील मोदी को सवाल-जवाब करने का कोई हक नहीं है. ये सबकुछ पूरी प्रक्रिया के तहत हुआ है, किसी भी तरह के संशय का कोई सवाल ही नहीं उठता.
जो भी हुआ, नियम और प्रक्रिया के तहत हुआ
राजदनेता ने सुशील मोदी के आरोपों काजवाबदेतेहुए कहाकि मैं इस बहसबाजी को लंबे समय से सुन रहा था, लेकिन मैं यहां नहीं था इसीलिए इसका जवाब नहीं दे रहा था. इस तरह जनता में गलत संदेश जा रहा है. जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं भी पांच साल वन मंत्री रहा हूं और हमारी सरकार ने ही संजय गांधी जैविक उद्यान का उद्धार किया है. यहां जो भी हुआ है वो नियम और प्रक्रिया की तहत हुआ है.
सुशील मोदी का पलटवार, कहा- लालू जी, इधर-उधर की बात न करें, बताएं संपत्ति कहां से आयी
बिना वजह के बात को दे रहे हैं तूल
जगदानंद सिंह ने कहा किइसमामले पर जब मुख्य सचिव की रिपोर्ट आ गयी है. जिसमें साफ हो गया है कि किसी तरह का मिट्टी घोटाला नहीं हुआ है तो सुशील मोदी को चुप रहना चाहिए, लेकिन वो बिना वजह के इस बेवजह की बात को तूल दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को खुद बताना चाहिए कि उनके कार्यकाल के समय पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हुई, उसका क्या जवाब देंगे.
अगले 24 घंटे में होगा बड़ा खुलासा
वहीं इस मामले पर राजद के एक अन्य नेता मनोज झा ने कहा कि सुशील मोदी ने तो अपने भाई को रिश्तेदार बता दिया है और अब जांच से क्यों भाग रहे है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के चेहरे पर चिंता का भाव दिख रहा है. राजद नेता ने कहा कि अगले 24 घंटे में बहुत बड़ा खुलासा होगा.