आज फुलवारी जेल में आइएएस सुधीर कुमार से पूछताछ को जायेगी एसआइटी
पटना : एसआइटी एक बार फिर आइएएस सुधीर कुमार से पूछताछ की तैयारी में है. एएसपी राकेश दूबे के नेतृत्व में एसआइटी फुलवारी जेल में जाकर पूछताछ करेगी. एसआइटी पूछताछ के लिए प्रश्नावली तैयार कर लिया है. जिन लोगों को एसआइटी ने गिरफ्तार किया है उनसे काफी कुछ जानकारी मिली है. इसमें कुछ ऐसे तथ्य […]
पटना : एसआइटी एक बार फिर आइएएस सुधीर कुमार से पूछताछ की तैयारी में है. एएसपी राकेश दूबे के नेतृत्व में एसआइटी फुलवारी जेल में जाकर पूछताछ करेगी. एसआइटी पूछताछ के लिए प्रश्नावली तैयार कर लिया है. जिन लोगों को एसआइटी ने गिरफ्तार किया है उनसे काफी कुछ जानकारी मिली है. इसमें कुछ ऐसे तथ्य हैं जो सीधे तौर पर सुधीर कुमार से जुड़ते हैं.
अब एसआइटी इन जानकारियों कें संबंध में सुधीर कुमार से क्रॉस चेक करेगी. कुछ एविडेंस भी दिखाये जायेंगे. बड़ा सवाल बीएसएससी के पेपर सेट को लेकर है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किस प्रोफेसर ने पेपर सेट किया था. एसआइटी को शक है कि सुधीर कुमार ने यह जिम्मेदारी भी अनंतप्रीत सिंह बरार को ही दिया था.
अगर इसकी पुष्टि एसआइटी कर लेती है तो बतौर अध्यक्ष सुधीर कुमार बुरे फसेंगे. एफएसएल ने एसआइटी को कुछ जांच रिपोर्ट भेज दिया है. इसमें सुधीर कुमार, परमेश्वर राम के मोबाइल फोन के डिटेल हैं. सूत्र बताते हैं की दोनों के मोबाइल से इस बात की पुष्टि हुई है कि बीएसएससी का पेपर दोनों लोगों के जानकारी में हुई है और इसके लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी हुआ है.