अनाज के गोदामों में छापेमारी, सील

बोरों में भरा आठ से दस सौ क्विंटल चावल बरामद दुकानदार समेत पांच हिरासत में फुलवारीशरीफ : नया टोला के नजदीक राय कॉलोनी और बोचाचक में दो गोदामों पर पुलिस ने छापेमारी कर सैकड़ों क्विंटल चावल के बोरे जब्त किये. पुलिस ने जमाखोरों के गोदाम को सील कर दिया. साथ ही पुलिस ने दुकानदार समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 6:37 AM
बोरों में भरा आठ से दस सौ क्विंटल चावल बरामद
दुकानदार समेत पांच हिरासत में
फुलवारीशरीफ : नया टोला के नजदीक राय कॉलोनी और बोचाचक में दो गोदामों पर पुलिस ने छापेमारी कर सैकड़ों क्विंटल चावल के बोरे जब्त किये. पुलिस ने जमाखोरों के गोदाम को सील कर दिया. साथ ही पुलिस ने दुकानदार समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ट्रेनी आइपीएस योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, एएसआइ शशि कुमार समेत दल के साथ पुलिस ने जिस मकान में बने कई कमरों में छापेमारी की उस मकान के बाहर गोरखनाथ सिंह, रिटायर अधिकारी का नेम प्लेट लगा था, जिसमें नोहसा पंचायत के पूर्व मुखिया और जदयू नेता मिथिलेश कुमार सिंह का परिवार रहता है. पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर उस मकान में छापेमारी की तो पता चला की सुनील कुमार दुकानदार ने इन कमरों को गोदाम के लिए किराये पर ले रखा है. पुलिस कमरे खोलने लगी तो करीब आधा दर्जन कमरों और उसके बाहर बरामदा में रखे चावल के सैकड़ों बोरे देख पुलिस टीम भी हैरत में पड़ गयी. पुलिस ने राशनिंग विभाग के अधिकारियों को तलब किया और उनकी मौजूदगी में छापेमारी कर सभी कमरों को सील कर दिया.
इसके बाद पुलिस टीम बोचाचक के राम चरित्र राय के मकान में छापा मारा. इसमें चावल के बोरे का नमूना लिया गया . पुलिस टीम एफसीआइ के गोदाम में भी गयी और जांच की. पुलिस को एक ऑटो चालक एफसीआइ गोदाम तक ले गया जो ऑटो में यहां चावल लोड करने आया हुआ था और उसी समय छापेमारी की टीम के हत्थे चढ़ गया. ट्रेनी आइपीएस योगेंद्र कुमार ने बताया की गोदामों में रखे बोरों में करीब आठ से दस सौ क्विंटल चावल जब्त कर गोदाम सील कर दिया गया है. पुलिस ने इसके बाद एफसीआइ गोदाम से दो लोगों और गोदाम के मालिक दुकानदार सुनील कुमार, स्टाफ मनोज कुमार, विनय कुमार, पिंटू शर्मा, संजय समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ऑटो चालक से पूछताछ के बाद यह पता चला है की एफसीआइ से चावल लोड होने के बाद ट्रकों पर लोड चावल के बोरों में छेद कर चावल को दूसरे बोर में शिफ्ट कर इन गोदामों में रखने के लिए लाया जाता है.
सारा चावल किसानों से खरीद कर बेचने के लिए लाते हैं : दुकानदार
दुकानदार सुनील प्रसाद ने बताया की सारा चावल हम देहात से किसानों से खरीद कर बेचने के लिए लाते हैं. वहीं असिस्टेंट राशनिंग अफसर कैसर जमाल ने बताया की एफसीआइ और एसएफसी का चावल है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version