बैरिया व संपतचक में आज सात घंटे बिजली गुल
पटना : मंगलवार को पेसू क्षेत्र के 11 केवीए के बैरिया और गोपालपुर फीडर का मेंटेनेंस किया जायेगा. मेंटेनेंस के दौरान फीडर के आपूर्ति क्षेत्र में रिकंडक्टिंग का काम पूरा किया जायेगा. इससे फीडर से सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी. फीडर से बिजली आपूर्ति बंद होने से मानपुर बैरिया, इलाहीबाग, नयाचक, गोपालपुर, कनौजी, […]
पटना : मंगलवार को पेसू क्षेत्र के 11 केवीए के बैरिया और गोपालपुर फीडर का मेंटेनेंस किया जायेगा. मेंटेनेंस के दौरान फीडर के आपूर्ति क्षेत्र में रिकंडक्टिंग का काम पूरा किया जायेगा. इससे फीडर से सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी. फीडर से बिजली आपूर्ति बंद होने से मानपुर बैरिया, इलाहीबाग, नयाचक, गोपालपुर, कनौजी, कचवारा, संपतचक बाजार, गोसाईं मठ, त्रिपठपुर, सोना गाेपालपुर, अबदुल्लाह चक और छिपुरा इलाका प्रभावित होंगे.