पटना : बिहारमें पटनासेसटे बाढ़ में चलती ट्रेन से एक महिला के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लापता महिला के पति ने बाढ़ जीआरपी में पत्नी के चलती ट्रेन से लापता होने की लिखित शिकायत किया है. बाढ़ रेल थाना में इससे पहले भी तीन और मामले चलती ट्रेन में पति को छोड़कर पत्नी के फरार होने के दर्ज हो चुके हैं.
बाथरूम जाने की बात कह गयी और वापस नहीं लौटी
पति का कहना है कि 22 अप्रैल को दानापुर-साहेबगंज इंटर सिटी से भागलपुर पति-पत्नी जा रहे थे तभी अथमलगोला स्टेशन पर बाथरूम जाने की बात कह वह गयी और वापस नहीं लौटी. पति का कहना है कि दो दिनों तक रिश्तेदारों और दूसरी जगहों पर पता लगाने के बाद पुलिस में लिखित आवेदन दिया है.
पुणे में प्राइवेट जॉब करते हैं पति-पत्नी
पति-पत्नी दोनों भागलपुर के रहने वाले हैं और पुणे में प्राइवेट जॉब करते हैं. रेलवे पुलिसकेअनुसार महिला के पति ने लिखित शिकायत दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इच्छा के खिलाफ हुई थी शादी
वहीं, पुलिस सूत्रोंकीमानें तोगायबमहिलाकीशादी शिकायत करने वाले पति के साथ जबरन करायी गयी थी.महिला शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन परिवार के दबाव में उसने शादी कर ली थी.
फोन पर किसी और से करती थी बात
पतिने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी घरवालों से नजर बचाकर किसी से बात करती थी. हमलोग समझते थे कि वह अपने मायके वालों से बात कर रही होगी. शादी के समय भी उसने परेशानी खड़ी की थी. केस दर्ज करने के बाद पुलिस महिला की तलाश मेंजुटगयी है. पुलिस इसमामले की हर एंगल से जांचमेंजुटी है.
महिला की हत्या कर झाड़ी में फेंका शव, पास में जिंदा मिली बच्ची
एक साल पहले भी अाया था ऐसा मामला
बाढ़ रेल थाना में ऐसा पहला मामला एक साल पहले आया था, जब एक बैंक ऑफिसर की पत्नी अपने पति को सोता छोड़कर बचपन के दोस्त के साथ फरार हो गयी थी. पत्नी के पति ने पहले तो बाढ़ थाना में पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि उसका अपहरण नहीं हुआ है. वह पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी है.