Advertisement
ट्रैक्टर से कुचल कर किशोर की मौत, जाम
एक दिन पहले ही हुई थी बहन की शादी मनेर : छितनावां गांव के नजदीक मंगलवार को साइकिल सवार 13 वर्षीय किशोर की मौत ट्रैक्टर से कुचल कर हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-30 को जाम कर दिया. बताया जाता है कि गौरेयास्थान, जीवराखन टोला निवासी शिवकुमार राय का पुत्र पंकज कुमार सुबह में […]
एक दिन पहले ही हुई थी बहन की शादी
मनेर : छितनावां गांव के नजदीक मंगलवार को साइकिल सवार 13 वर्षीय किशोर की मौत ट्रैक्टर से कुचल कर हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-30 को जाम कर दिया. बताया जाता है कि गौरेयास्थान, जीवराखन टोला निवासी शिवकुमार राय का पुत्र पंकज कुमार सुबह में अपनी बहन के साथ विदाई रस्म को पूरा कराने के लिए उसके ससुराल शाहपुर, दाउदपुर गया हुआ था. उसकी बहन की शादी सोमवार को मंदिर में हुई थी. रस्म को पूरा करा कर वह बहन को ससुराल छोड़ कर वापस साइकिल से अपने घर गौरेयास्थान लौट रहा था.
इसी बीच मनेर से दानापुर की ओर जा रहा बालू लदा ट्रैक्टर अचानक छितनावां पुल के पास अनियंत्रित हो गया और साइकिल सवार पंकज को कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
हादसे के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रैक्टर काे पीछा कर पकड़ लिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छितनावां पुल के पास विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची मनेर पुलिस ने लोगों को समझा- बुझा कर सड़क से हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, दानापुर भेज दिया. वहीं, ट्रैक्टर को पुलिस जब्त कर थाने ले गयी. सड़क जाम करीब सुबह के आठ बजे से लेकर 9 बजे तक रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement