कल स्वच्छता जागरूकता सह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

प्रभात खबर व नगर निगम का कार्यक्रम पटना सिटी स्थित कंगन घाट पर होगा आयोजन पटना : प्रभात खबर व पटना नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार (27 अप्रैल) को वार्ड 66 में पटना सिटी स्थित कंगनघाट पर स्वच्छता जागरूकता सह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. शिविर की थीम गंगा नदी के किनारे खुले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 7:16 AM
प्रभात खबर व नगर निगम का कार्यक्रम
पटना सिटी स्थित कंगन घाट पर होगा आयोजन
पटना : प्रभात खबर व पटना नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार (27 अप्रैल) को वार्ड 66 में पटना सिटी स्थित कंगनघाट पर स्वच्छता जागरूकता सह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. शिविर की थीम गंगा नदी के किनारे खुले में शौच मुक्त पटना रखा गया है. इसमें स्थानीय लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश भी दिया जायेगा.
खास कर गंगा किनारे रहनेवाले लोगों को खुले में शौच के दुष्परिणामों से अवगत कराया जायेगा. कैंप में नगर निगम आयुक्त अभिषेक सिंह, अपर निगम आयुक्त संजय दूबे, नोडल पदाधिकारी की इ-प्रायोजित योजना सुश्री आरती, कार्यपालक पदाधिकारी पटना सिटी अंचल अजय कुमार मौजूद रहेंगे.
सुबह सात से 10 बजे तक चलेगा शिविर : शिविर सुबह सात से 10 बजे तक चलेगा. इसमें कई बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. कैंप में ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, थायराॅयड सहित कई बीमारियों की नि:शुल्क जांच होगी. इसके लिए करीब आधा दर्जन डॉक्टर मौजूद रहेंगे. कैंप में क्षेत्रवासी सहित सभी लोग शामिल हो सकते हैं. कैंप में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी होगा. रजिस्ट्रेशन सुबह सात से 8 बजे तक होगा

Next Article

Exit mobile version