अब तक विभाग में संचिका भी नहीं खुली
अस्पताल इमरजेंसी कैडर पटना : मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल से निबटने को सरकार ने एक साल पहले मई, 2016 में मेडिकल इमरजेंसी कैडर गठित करने की घोषणा की थी. बारह महीने बाद स्वास्थ्य विभाग इस मसले पर एक कदम आगे नहींबढ पाया. प्रधान सचिव की घोषणा के बाद भी विभाग में […]
अस्पताल इमरजेंसी कैडर
पटना : मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल से निबटने को सरकार ने एक साल पहले मई, 2016 में मेडिकल इमरजेंसी कैडर गठित करने की घोषणा की थी. बारह महीने बाद स्वास्थ्य विभाग इस मसले पर एक कदम आगे नहींबढ पाया. प्रधान सचिव की घोषणा के बाद भी विभाग में मेडिकल इमरजेंसी कैडर नाम की फाइल तक नहींखुल पायी है. जबकि, पिछले एकसाल में राज्य के विभिन्न मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में जूनियर डाॅक्टरों की तीन बार घोषित हड़ताल हो चुकी है. विभाग ने इस बाबत चार दिनों में सभी मेडिकल काॅलेज अस्पतालों से डाॅक्टरों की सूची मांगी थी, जो आज तक नहीं मिल पायी.