दोहरी नागरिकता को लेकर एकजुट हों दलित : मांझी

पटना : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को एकजुट होकर दोहरी नागरिकता की मांग करनी चाहिए. जिससे आरक्षित सीटों में खड़े होनेवाले उम्मीदवारों को सिर्फ दलितों का ही वोट मिले. जब वह दलितों के वोट से जीत कर विधानसभा और लोकसभा में जायेंगे, तो वह दलितों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 7:23 AM
पटना : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को एकजुट होकर दोहरी नागरिकता की मांग करनी चाहिए. जिससे आरक्षित सीटों में खड़े होनेवाले उम्मीदवारों को सिर्फ दलितों का ही वोट मिले. जब वह दलितों के वोट से जीत कर विधानसभा और लोकसभा में जायेंगे, तो वह दलितों की हित की बात रखेंगे और उसे लागू भी करायेगें.
हम सेकुलर की ओर से आयोजित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्यसभा व राज्यों के विधानमंडलों में भी आरक्षण की मांग की है. समारोह में पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद अली खान, पूर्व मंत्री डा महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री इ अजीत सिंह, पूर्व मंत्री अनिल कुमार, पूर्व विधायक पूनम देवी, पूर्व विधायक रविंद्र राय, पूर्व विधायक राहुल कुमार व अमरेंद्र त्रिपाठी समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version