राष्ट्रपति चुनाव से पड़ेगी विपक्षी एकता की नींव
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि संघ और काॅरपोरेट घरानों के इशारों पर काम करनेवाली केंद्र सरकार के कारण पैदा हुए संकटों से देश को उबारने के लिए विपक्ष की एकता ही एकमात्र रास्ता है. दूरदर्शी नेता, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी पहले […]
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि संघ और काॅरपोरेट घरानों के इशारों पर काम करनेवाली केंद्र सरकार के कारण पैदा हुए संकटों से देश को उबारने के लिए विपक्ष की एकता ही एकमात्र रास्ता है.
दूरदर्शी नेता, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी पहले से इसकी पहल कर रहे हैं. शुक्र है कि दूसरे दलों में भी इसको लेकर कवायद शुरू हो गयी है. ऐसी बहुदलीय एकता केवल त्याग की नींव पर ही खड़ी हो सकती है.