पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद सदस्य राबड़ी देवी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राबड़ी ने मीडिया से कहा है कि भाजपा ने पहले मेरे भाइयों साधु और सुभाष को लेकर बदनाम किया और अब यह लोग मेरी बेटी और दामाद को बदनाम करने में लगे हुए हैं. राबड़ी ने साफ किया है कि उनके पास जो भी है वह जनता जानती है. राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी के नेता सुशील मोदी द्वारा लगातार किये जा रहे हमले के बारे में कहा कि उनकी भी संपत्ति और काली कमाई की जांच होनी चाहिए.
नयी दिल्ली एमसीडी के चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राबड़ी देवी ने मीडिया से कहा कि अब समय आ गया है कि सब लोग एक हो जायें और मिलकर जवाब दिया जाये. राबड़ी देवी ने पीएम उम्मीदवार के नाम के सवाल पर कहा कि सब लोग पहले एक साथ बैठेंगे उसके बाद ही चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली एमसीडी चुनाव नतीजों के बीच बिहार में राजनीति तेज, राजद नेता ने दिया बड़ा बयान