MCD नतीजों पर नीतीश के मंत्री बोले, संगठन विस्तार के लिए दिल्ली में उतरा था JDU

पटना : दिल्लीएमसीडी चुनाव के नतीजों पर बिहार के मुख्यमंत्रीसह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जहां एक ओर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. वहींसूबेकेउद्योग मंत्री जयकुमार सिंह नेचुनावीनतीजों पर सफाई देतेहुएकहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में संगठन विस्तार के लिए जदयू उतरा था. मंत्री ने कहा कि हमें चुनाव जीतना होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 5:05 PM

पटना : दिल्लीएमसीडी चुनाव के नतीजों पर बिहार के मुख्यमंत्रीसह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जहां एक ओर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. वहींसूबेकेउद्योग मंत्री जयकुमार सिंह नेचुनावीनतीजों पर सफाई देतेहुएकहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में संगठन विस्तार के लिए जदयू उतरा था. मंत्री ने कहा कि हमें चुनाव जीतना होता तो वहां हम पहले ही जाते लेकिन ठीक चुनाव के समय हम लोग दिल्ली गये.

दिल्ली एमसीडी चुनाव नतीजों के बीच बिहार में राजनीति तेज, राजद नेता ने दिया बड़ा बयान

उधर, बुधवार को पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित समारोह से निकलते समय जब पत्रकारोंद्वारा एमसीडी चुनाव के नतीजों पर सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साधते हुए इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

वहीं जदयू के नेता और सूबे के उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एमसीडी रिजल्ट से नीतीश कुमार ब्रांड पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. मालूम हो कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में बिहार के लगभग दर्जन भर मंत्री और 50 से ज्यादा विधायकों ने प्रचार किया था. प्रचार करने वालों में जय कुमार सिंह भी शामिल थे. दिल्ली के चुनावों में जेडीयू ने 101 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किये थे लेकिन किसी भी सीट परपार्टी को जीत नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version