23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी पर RJD का पलटवार, रिश्तेदार की कंपनी पर लगाया मनी लांड्रिंग का आरोप

पटना :बिहारभाजपाके वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदीद्वारालालूप्रसादयादव एवंउनकेपरिवार पर लगातार लगाये जा रहेआरोपोंपरपलटवारकरते हुए राजद ने आज एक बार फिर से सुशील मोदी को निशाने पर लिया है. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने इस बार आशियाना लैंड क्रॉफ्ट रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गोरखधंधे के मुद्दे को उठाकरसुशील मोदी पर […]

पटना :बिहारभाजपाके वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदीद्वारालालूप्रसादयादव एवंउनकेपरिवार पर लगातार लगाये जा रहेआरोपोंपरपलटवारकरते हुए राजद ने आज एक बार फिर से सुशील मोदी को निशाने पर लिया है. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने इस बार आशियाना लैंड क्रॉफ्ट रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गोरखधंधे के मुद्दे को उठाकरसुशील मोदी पर हमला किया है.

RJD के आरोपों पर सुशील मोदी ने फिर बोला हमला, तेजप्रताप और तेजस्वी पर साधा निशाना

मनोज झा ने कहा कि इस कंपनी में सुशील मोदी के रिश्तेदारों की अहम भूमिका है. ये कंपनी खुद 501 करोड़ की कर्ज में है, लेकिन इसके बावजूद 186 करोड़ रुपये दूसरे को कर्ज दे रही है. मनी लांड्रिंग का आरोप लगाते हुए राजद नेता ने कहा कि सुशील मोदी बताये कि आखिर उनके रिश्तेदारों की ये कंपनी सिर्फ पैसों का ही लेन-देन क्यों करती है जबकि इसका टर्न ओवर बिल्कुल नहीं है. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है.

वहीं, भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि मैं जिस कंपनी का डायरेक्टर रहूंगा या जुड़ा रहूंगा तभी उसका जबाब दूंगा. उन्होंने कहा कि लगातार दस्तावेजों के साथ वे लालू यादव की संपत्ति को लेकर खुलासा कररहेहै बावजूदराजदसुप्रीमो के परिवारकेसदस्यों की ओरसेदस्तावेजों के साथ अब इन मामलों में जवाब नहीं दिया गयाहै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें