बाबा साहेब का अनुसरण ही सच्ची श्रद्धांजलि : जीएम

पटना : पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायेन ने कहा कि हमलोगों को बाबा साहेब की ओर से दिखाये गये मार्गों का अनुसरण करना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जब तक समाज के सभी वर्गों की प्रगति नहीं होगी, तब तक देश प्रगति नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के मूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:56 AM
पटना : पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायेन ने कहा कि हमलोगों को बाबा साहेब की ओर से दिखाये गये मार्गों का अनुसरण करना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जब तक समाज के सभी वर्गों की प्रगति नहीं होगी, तब तक देश प्रगति नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के मूल मंत्र था शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो. जिस पर आनेवाली पीढ़ियों को चलना चाहिए. उन्होंने बुधवार को रेल मुख्यालय के वैशाली रेल सभागार में ऑल इंडिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे इंप्लायज एसोसिएशन द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की 126वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यालय शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार और मंच का संचालन मुख्यालय सचिव शंभु नाथ राम ने किया. मौके पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर हेमंत कुमार सिंह, मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर सुखेन देव, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक विष्णु कुमार, मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा, मुख्य चिकित्सा निदेशक डाॅ आरसी त्रिवेदी, सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक, महाप्रबंधक के सचिव अजीत कुमार झा, उप महाप्रबंधक (सामान्य) बीके सिंह के अलावे नवीन कुमार राय, सुनील कुमार, क्षितिज मोहन आदि अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version