जीएसटी पर कराएं निबंधन
अधिकारी-व्यापारी संवाद का आयोजन पटना सिटी : वाणिज्य कर अधिकारियों व व्यापारियों के बीच बुधवार को जीएसटी को लेकर संवाद आयोजित हुआ. पटना सिटी व्यापार मंडल की ओर से महाराज घाट मध्य विद्यालय में आयोजित संवाद में वाणिज्य कर पटना पश्चिमी अंचल के उपायुक्त दिवाकर प्रसाद व दीपक राज ने कहा कि केंद्र व राज्य […]
अधिकारी-व्यापारी संवाद का आयोजन
पटना सिटी : वाणिज्य कर अधिकारियों व व्यापारियों के बीच बुधवार को जीएसटी को लेकर संवाद आयोजित हुआ. पटना सिटी व्यापार मंडल की ओर से महाराज घाट मध्य विद्यालय में आयोजित संवाद में वाणिज्य कर पटना पश्चिमी अंचल के उपायुक्त दिवाकर प्रसाद व दीपक राज ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जीएसटी बिल पारित कर दिया गया है. एक जुलाई से यह प्रभावी हो जायेगा.
ऐसे में 15 जून तक जो व्यापारी अपना निबंधन नहीं करा पाये, वे करा लें. बिल लागू होने के बाद पकड़े जाने पर पेनाल्टी के साथ निबंधन किया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि व्यापारी ऑनलाइन आवेदन कर नंबर ले सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप सिंह यादव ने की. संचालन अवधेश कुमार सिन्हा व अरुण मिश्र ने किया. मौके पर भगवती प्रसाद मोदी, उदय राम, मेराजउद्दीन, दिलीप कुमार, नवल किशोर, राजकुमार शर्मा, मनोरंजन सिंह, सरदार गुरमीत सिंह व विकास समेत दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में अधिकारियों ने बिल से जुड़ी समस्याओं को भी रखा, जिसका समाधान अधिकारियों ने बताया.