19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन से वंचित छात्राओं का हंगामा

पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत, कमेटी ने जतायी आपत्ति दो मई तक टाल दी गयी नामांकन की प्रक्रिया पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग हाट में कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचित बैठका समिति की ओर से संचालित कुशवाहा बालिका उच्च व मध्य विद्यालय में बुधवार को परिजनों व छात्राओं ने हंगामा मचाया. समिति के […]

पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत, कमेटी ने जतायी आपत्ति
दो मई तक टाल दी गयी नामांकन की प्रक्रिया
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग हाट में कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचित बैठका समिति की ओर से संचालित कुशवाहा बालिका उच्च व मध्य विद्यालय में बुधवार को परिजनों व छात्राओं ने हंगामा मचाया.
समिति के अध्यक्ष पारसनाथ महतो व महामंत्री नीरज मेहता ने बताया कि मध्य विद्यालय से कक्षा पांच की परीक्षा उर्त्तीण लगभग 214 छात्राएं उच्च विद्यालय के लिए कक्षा छह में नामांकन चाहती हैं, लेकिन उच्च विद्यालय की प्राचार्या मनोरमा कुमारी ने इन छात्राओं का नामांकन लेने से इनकार कर दिया, जबकि बाहरी विद्यालय की छात्राओं का नामांकन किया जा रहा है.
नामांकन से वंचित छात्राओं व अभिभावकों का दल सुबह लगभग साढ़े नौ बजे विद्यालय पहुंचा और नामांकन का आग्रह प्राचार्या ने किया, लेकिन प्राचार्या द्वारा इनकार किये जाने के बाद अभिभावक व छात्राएं उग्र हो गये और विद्यालय परिसर के बाहर हंगामा करने लगे. हंगामे की खबर मिलने पर आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में हस्तक्षेप कर शांत कराया. हालांकि, नामांकन की प्रक्रिया दो मई तक टाल दी गयी.
जांच परीक्षा में हुईंं फेल : प्राचार्या
विद्यालय की प्राचार्या मनोरमा कुमारी का कहना था कि नवम व दशम वर्ग में नामांकन के लिए सरकार की ओर से 180 सीटों की मान्यता है. ऐसे में छठे वर्ग में नामांकन के लिए जांच परीक्षा बीते 23 अप्रैल को ली गयी, जिसमें 110 छात्राएं उर्त्तीण हुईं. जिनकी सूची नामांकन के लिए विद्यालय के सूचना बोर्ड पर लगायी गयी.
पंचित बैठका समिति के पदाधिकारी 172 छात्राओं के नामांकन का दबाव बना रहे हैं. फिलहाल हंगामे को देखते हुए नामांकन की प्रक्रिया दो मई तक के लिए टाल दी गयी है. इधर, समिति के पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व एसडीओ लिखित शिकायत पत्र भेजने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पत्र में छात्राओं की बातों को अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें