पटना नगर निगम व बख्तियारपुर को छोड़ बाकी निकायों के मतदान केंद्रों का हुआ अनुमोदन
पटना : पटना नगर निगम व बख्तियारपुर नगर पंचायत को छोड़ जिले के नगर निकायों की मतदाता सूची का निर्वाचन आयोग से अनुमोदन मिल गया है. शेष मतदान केंद्रों का अनुमोदन अगले एक-दो दिनों में होने की उम्मीद है. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद मसौढ़ी के लिए 48, नगर परिषद […]
पटना : पटना नगर निगम व बख्तियारपुर नगर पंचायत को छोड़ जिले के नगर निकायों की मतदाता सूची का निर्वाचन आयोग से अनुमोदन मिल गया है. शेष मतदान केंद्रों का अनुमोदन अगले एक-दो दिनों में होने की उम्मीद है.
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद मसौढ़ी के लिए 48, नगर परिषद मोकामा के लिए 48, नगर परिषद बाढ़ के लिए 49, नगर परिषद खगौल के लिए 44, नगर परिषद दानापुर निजामत के लिए 131, नगर परिषद फुलवारी के लिए 63 एवं नगर पंचायत मनेर के लिए 31 मतदान केंद्रों का प्रस्ताव आयोग का अनुमोदन के लिए लिए आयोग को भेजा गया था. आयोग ने इनका अनुमोदन कर दिया है.